लातेहारः लेवी नहीं मिलने से नाराज नक्सलियों ने कई वाहन फूंके और दी ये चेतावनी

झारखंड
Spread the love

लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। लेवी नहीं मिलने से नाराज नक्सलियों ने कई वाहन फूंक दिये हैं और निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है।

घटना लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकरंचा सीआरपीएफ कैंप के निकट हुई। सड़क निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर शनिवार की देर रात माओवादियों के दस्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान माओवादियों ने वहां खड़ी भारी मशीनों समेत आठ गाड़ियों में आग लगा दी।

साथ ही बंसकरचा मोड़ से कुरो रोड तक चल रहे सड़क निर्माण को बंद करने का फरमान जारी किया। घटना का कारण लेवी नहीं मिलना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर महुआडांड़ थाना पुलिस टीम ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।