हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मेन गेट पर आज सुबह किसी ने खालिस्तान का झंडा बांध दिया। मुख्य द्वारा की दीवार पर नारे भी लिखे गए। मामले का पता चलते ही पुलिस ने झंडे को तुरंत ही वहां से हटा दिया और दीवार भी साफ करवा दी।
कांगड़ा के एसपी खुशहाल शर्मा के मुताबिक, यह घटना देर रात या अहले सुबह हुई होगी। हमने विधानसभा गेट से उस खालिस्तानी झंडे को हटा दिया है। कांगड़ा एसपी के अनुसार, यह पंजाब से आए किसी टूरिस्ट का काम हो सकता है। हम इस मामले में आज केस दर्ज करेंगे। वहीं धर्मशाला की एसडीएम ने कहा कि हम लोगों के लिए यह जगाने वाली घटना है और हमें अधिक सतर्क होकर काम करना होगा।