महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इन नेताओं की पुलिस सुरक्षा में कटौती

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने नेताओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। दो दर्जन से अधिक नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी है। इसमें अजीत पवार, संजय राउत, दिलीप वालसे पाटिल का नाम भी शामिल है।

महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे गुट के 25 नेताओं की सुरक्षा कम कर दी है। एनसीपी नेताओं अजीत पवार और दिलीप वालसे पाटिल की सुरक्षा को ‘Z’ श्रेणी से घटाकर ‘Y+’ कर दिया गया है।

अनिल देशमुख, छगन भुजबल, बालासाहेब थोराट, नितिन राउत, नाना पटोले, जयंत पाटिल, संजय राउत, विजय वडेट्टीवार, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक, नरहरि झिरवाल, सुनील केदार, असलम शेख, अनिल परब और अन्य की पुलिस सुरक्षा कम की गई है।