पूजा सिंघल प्रकरण में पूर्व मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कहा-इनपर भी नजरे इनायत हो

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय सीए सुमन कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है। इससे कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है।

इस बीच झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने इस प्रकरण में बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा इस माले में छानबीन करने पर नये आयाम सामने आ सकते हैं। उन्‍होंने अपने ट्व‍िटर अकाउंट के माध्‍यम से यह मुद्दा उठाया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश को टैग किया है।

सरयू राय ने लिखा है, ‘अवैध ₹19 करोड़ के मालिक सुमन कुमार ने कुछ समय पहले पूजा-अभिषेक के #CA का काम छोड़ दिया था. तबसे अब तक कौन #CA इनका वित्त प्रबंधन कर रहे हैं? इनपर भी जाँच एजेंसियों की नजरे इनायत हो तो इस प्रकरण के नये आयाम सामने आ सकते हैं, नये खुलासे हो सकते हैं. @HemantSorenJMM @dprakashbjp’