रांची। झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के लिए वह लगातार दूसरे दिन रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंची। इस बीच उनके करीबी के कोलकाता स्थित ठिकाने पर ईडी छापेमारी कर रही है।
जानकारी हो कि ईडी ने पिछले दिनों पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और उनके करीबी के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस क्रम में करीब 19 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया था। कई चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी मिली थी।
इसके बाद 10 मई को उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया था। उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। आय से अधिक संपत्ति के बारे में भी पूछा गया था। उसके बाद उन्हें दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूजा 11 मई को अकेले ईडी कार्यालय पहुंची।
इस दौरान पूजा सिंघल के करीबी कारोबारी अभिजीत सेन से जुड़े ठिकानों पर ईडी की टीम बुधवार को छापेमारी कर रही है। उनके कोलकाता स्थित आवास सहित अन्य जगहों को खंगाला जा रहा है। यहां से भी अहम जानकारी हाथ लगने की उम्मीद जताई जा रही है।