पोते के जन्‍मदिन पर व्‍यापारी ने गौशाला में लगाये 100 फलों के पौधे

झारखंड
Spread the love

रांची। कांके स्थित सुकरहुट्टू गौशाला में रांची के प्रसिद्ध व्यापारी प्रभात अडुकिया और राजेश अडुकिया ने अपने पोते प्रथव के जन्मोत्सव पर पूरे परिवार के साथ 100 फलों के पौधे लगाए। इसमें आम ,लीची, सतालू, पपीता, अमरूद, अनार, आंवला, नीम, बैल, बड़, पीपल, अशोक आदि के पौधे शामिल थे। राजेश अडुकिया ने कहा कि गौशाला में लगाए गए पेड़ की सुरक्षा भी हम समय-समय पर आकर करेंगे।

इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने गौशाला में गायों की सेवा की। उन्‍हें गुड़ ,चोकर, हरी घास और कुट्टी खिलाया। सभी सदस्यों को गौशाला की तरफ से अंग वस्त्र, दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गौ मानस ग्रंथ भी उन्हें दिया गया। गोशाला की तरफ से मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने परिवार के सदस्यों को गौ माता का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर गौशाला के मंत्री प्रदीप राजगढ़िया, उपमंत्री प्रमोद सारस्वत, सुरेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य बसंत कुमार एवं प्रकाश काबरा, पवन केडिया, प्रभात अडुकिया, राजेश अडुकिया, प्रणय, प्रतिक, आकाश, मानस, राजीव, आयांश, प्रथव, किशन, श्रेया, मिताली, सुनीता, मधु ,सविता, सहित कई लोग मौजूद थे।