कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सामूहिक विवाह समारोह में एक साल पहले शादी करने वाले पति-पत्नी की घर के अंदर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घर में कोई लूटपाट नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस को शक है कि कातिल का मकसद सिर्फ हत्या करना था। बजरिया थाना क्षेत्र में इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी रात को IPL देखकर सोए थे।
सुबह बेटी से मिलने मृतका के पिता पहुंचे तो उन्हें दोनों का शव घर के अंदर मिला। उनके चिल्लाने पर आस पास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।