indian-railway

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए चल रही हटिया-चीराला स्पेशल ट्रेन, ये है रूट

झारखंड
Spread the love

रांची। रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हटिया-चीराला-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन संख्या 08615 हटिया-चीराला रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई, 2022 को हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन हटिया से 23.55 बजे खुलेगी। राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री  एवं विजयवाड़ा होते हुए 9 मई, 2022 को 06.15 बजे चीराला पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 08616 चीराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 मई, 2022 को चीराला से खुलेगी। ट्रेन चीराला से 21.30 बजे खुलेगी। ट्रेन विजयवाड़ा, राजमंड्री,  विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए 12 मई, 2022 को 05.00 बजे हटिया पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 6 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 5 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 5 कोच यानी 23 कोच होंगे।