इन ट्रेनों में लगाया जा रहा एलएचबी कोच रेक, संयोजन में संशोधन

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों के पारंपरिक रेक बदला जाएगा। उसे एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ ही रेक के संयोजन में भी संशोधन किया जा रहा है।

ट्रेन संख्‍या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस में 17 मई, 2022 से जनरेटर यान का 1 कोच, एसएलआरडी का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 4 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर का 1 कोच यानी 12 कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस में 18 मई, 2022 से यह प्रभावी होगा।

ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस में 17 मई से 30 जून, 2022 तक और ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस में 18 मई से 1 जुलाई, 2022 तक वातानुकूलित फर्स्ट क्लास और वातानुकूलित 2-टियर के संयुक्त कोच का 1 अतिरिक्त कोच भी लगेगा।

एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में अधिक आरामदेह है। इसमें सीट, चार्जिंग प्‍वाइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में अधिक उच्‍च गुणवत्ता के हैं।