गुजरात। सूरत के पसोदरा में 12 फरवरी को सरेआम हुई ग्रीष्मा वेकारिया की हत्या के मामले में हत्यारे आशिक फेनिल गोयानी को मौत की सजा सुनाई है। इस मामले की सुनवाई कर रहे जज विमल ने मनुस्मृति का एक श्लोक पढ़ कर फैसले की शुरुआत की फिर कहा, ‘सजा देना आसान नहीं हैं, लेकिन यह दुर्लभ मामलों में भी सबसे दुर्लभ काम है।’
गुजरात के सूरत में करीब 21 वर्षीय ग्रीष्मा वेकारिया की सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में पिछली 12 फरवरी को सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को अंजाम देते वक्त मौके पर लड़की के चाचा भी मौजूद थे, जिन्होंने भतीजी को बचाने का प्रयास किया तो सिरफिरे आशिक ने उन पर भी हमला कर दिया था।
सरेआम हुई इस हत्या ने पूरे गुजरात को हिला कर रख दिया था। हत्या की लाइव वीडियो फुटेज के आधार पर हत्या के आरोपी को सजा सुनाई गई थी।