विवेक चौबे
गढ़वा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में दर्जनों लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने हरिहरपुर ओपी में एक लिखित आवेदन देकर 17 नामजद और 40-50 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
हरिहरपुर ओपी में दिए गए आवेदन के अनुसार चौथे चरण के चुनाव का मतदान चल रहा था। तभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी मनोज कुमार तिवारी हरिहरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रपुरा के बूथ संख्या- 12 और 13 पर पहुंचे। वहां मतदाता कतारबद्ध होकर अपना मतदान कर रहे थे। उन्होंने देखा कि कतार में खड़ी एक महिला को रपुरा निवासी सुशील कुमार सिंह मतदान करने से मना करने लगा। वहां उपस्थित ग्रामीणों और सुशील सिंह के बीच बहस होने लगी। बहस विवाद में तब्दील हो गया। मारपीट भी शुरू हो गई। पुलिस के साथ हाथापाई भी की गई। अभय सिंह और आलोक सिंह द्वारा मतपेटी में पानी डालने का प्रयास किया गया। उक्त सभी के द्वारा मतदान कार्य को प्रभावित किया गया।
बीडीओ ने दिए आवेदन में सुशील कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, राम कृष्णा राम (मुखिया प्रत्याशी), सूर्यदेव सिंह (मुखिया प्रत्याशी), अभय कुमार सिंह, देवेंद्र प्रजापति, विजय चंद्रवंशी, सुरेन्द्र राम, बृज बिहारी सिंह, लालेश्वर सिंह, संजय कुमार सिंह, विकास राम, लालमणि सिंह, विभूति शरण पांडेय, विनय खरवार, जयपाल राम, गोपाल राम व अन्य 40 से 50 अज्ञात महिला व पुरुष पर मतदान रोकने का प्रयास करना, सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास करने की बात कही है। सभी पर सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।
हरिहरपुर ओपी प्रभारी शौकत खान ने कहा कि आवेदन के आलोक में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।