फिनलैंड ने नेटो में शामिल होने पर जताई सहमति, रूस बोला- हमें जवाबी कदम उठाने के लिए मजबूर न करें

दुनिया
Spread the love

रूस। फिनलैंड के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नेटो में शामिल होने को लेकर सहमति जताई है। आने वाले दिनों में स्वीडन भी नेटो में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकता है। यूक्रेन पर रूस के हमले को ढाई महीने से अधिक का समय हो चुका है। इस बीच पड़ोसी मुल्क अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

नेटो में शामिल होने के कदम को उसी का हिस्सा माना जा रहा है। फिनलैंड रूस के साथ 1300 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्टो और प्रधानमंत्री सना मारिन ने घोषणा की कि उनके को नेटो की सदस्यता के लिए बिना देर किए तुरंत आवेदन करना चाहिए।

इस पर रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फिनलैंड का यह कदम निश्चित तौर पर द्विपक्षीय रिश्तों को नुकसान पहुंचाएगा। हमें जवाबी कदम उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।