अल-कबीर पॉलिटेक्निक में 2019 बैच के विद्या‍र्थियों को दी गई विदाई

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • विभिन्‍न गतिविधियों के 75 प्रतिभागी भी पुरस्‍कृत

जमशेदपुर। अल-कबीर पॉलिटेक्निक में 26 मई को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन ‘भारत की आजादी का अमृत महोत्सव’ के मद्देनजर किया गया। कबड्डी, रस्साकशी, 100 मीटर दौड़, अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी के सफल विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्व वानिकी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, वार्षिक पत्रिका ‘कैनवास-2021’ का प्रकाशन जैसे गतिविधियों के 75 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि शाहिद अनवर (वरिष्ठ उद्घोषक, आकाशवाणी, जमशेदपुर एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर) ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्रों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। निरंतर सृजनात्मक कार्यों में लगे रहने की सलाह दी। मंच संचालन यांत्रिकी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार, बलराम मुखी एवं द्वितीय वर्ष की छात्रा नसरीन जहां (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) ने किया।

संस्थान के मैदान में अंतिम वर्ष (2019 बैच) के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ बैच के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने सभी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, कैनवास-2021 (वार्षिक पत्रिका) एवं ईयर बुक प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाले कल के लिए सदैव जागरूक रहने एवं किसी भी चुनौती का साहसपूर्वक सामना करने का सुझाव दिया।

हरीश भुइयां, जीनत परवीन, ब्लीश राठौर, दानिया मेहताब, नौरीन हसन, अंशु सिद्धार्थ, अजित कुमार, अजय कुमार, अभिषेक आनंद, अभिषेक कुमार, धनंजय वर्मा, रिफत नाज, सलमा खातून, शबीना खातून, जकरा हयात, सेफात अहमद, आदित्य कुमार, हिना खातून, शमा, प्रियंका, श्रीराम भंडारी, तानिया प्रसाद ने रंगारंग कार्यक्रमों में नागपुरी युगल नृत्य, समूह नृत्य, रैंप वॉक, गिटार वादन एवं गीतों के माध्यम से अपने कला-कौशल का प्रदर्शन किया।

सूरज कुमार सिंह (छात्र, द्वितीय वर्ष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पी कोमल (छात्रा, द्वितीय वर्ष, इलेक्ट्रिनिक्स एवं संचार विभाग), नेहा जरीन (छात्रा, द्वितीय वर्ष, इलेक्ट्रिनिक्स एवं संचार विभाग), आयुष किशोर (छात्र, द्वितीय वर्ष, सिविल विभाग), अंशु सिद्धार्थ (छात्र, द्वितीय वर्ष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) ने मंच संचालन संभाला।

हसीबुल हक, श्रीमती चंदना शर्मा, अब्दुल ताहिर खान, डॉ आसिफ रजा, मकसूद आलम, आफताब आलम (भौतिकी), इकबाल जहीर, श्रीमती शेख सनोबर, श्रीमति पी वीणाशीला राव, डॉ अल्ताफ अहमद, अमजद अली, मोहम्मद यूसुफ उद्दीन, मोहम्मद सईद, आबिद हुसैन, जावेद हुसैन, इरफान मुमताज, इरफान-उल-हक अंसारी, अब्दुल रकीब, देवीराम भंडारी, सोनी शम्स एवं अल-कबीर पॉलिटेक्निक के अन्य सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई।