नई दिल्ली। इस बार अप्रैल महीने की पेंशन रिटायर्ड सेना को अभी तक नहीं मिली है। 58, 275 पूर्व सैनिकों की अप्रैल महीने की पेंशन अब तक उनके बैंक खाते में नहीं आई है। पिछले दो-तीन महीनों से सेना के पूर्व जवानों को पेंशन मिलने में दिक्कत हो रही है। लेकिन अब एक मीडिया संस्था की खबर में दावा किया गया है कि आज रात यानी बुधवार रात तक इन पूर्व सैनिकों के खाते में उनकी पेंशन आ जाएगी।
इसके साथ ही जिन पूर्व सैनिकों का रिटायरमेंट लाभ रूका हुआ है, उनकी रकम भी आज ही आ जाएगी। कई रिटायर्ड सैनिकों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था, तब रक्षा मंत्रालय ने इस मामले में तेजी से हस्तक्षेप किया और आज रात तक सबके खाते में उनकी पेंशन की रकम आ जाने की संभावना है।

खबर के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने जिन पूर्व सैनिकों के दस्तावेज को जमा करने में समय लग रहा, उन्हें विशेष छूट के तहत रिटायरमेंट का लाभ इसी महीने दे दिया जाएगा। यानी दस्तावेजों को बाद में जमा करना होगा लेकिन उनकी पेंशन नहीं रूकेगी। उनकी पहचान से संबंधित डॉक्यूमेंट को जमा करने की तिथि 25 मई तक होगी।
दरअसल, सभी पेंशनर्स को अपनी पहचान से संबंधित वार्षिक डॉक्यूमेंट या लाइफ सर्टिफिकेट पेश करना होता है। अब इस सर्टिफिकेट को ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से भेजने की सुविधा भी दे दी।