ईडी ने IAS पूजा सिंघल और उसके पति को किया गिरफ्तार, सांसद ने किया ये खुलासा

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल और उसके पति अभिषेक झा को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी में मिली अकूत संपत्त‍ि के बाद उनसे और उनके करीबियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी।

बतातें चलें कि 11 मई को भी पूजा सिंघल को ईडी ने पूछताछ के लिए कार्यालय में बुलाया था। इस बीच उनके करीबी कारोबारी कोलकाता के अभिजीत सेन के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।

पूजा और उनके पति की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने भी बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने ट्व‍िट के माध्‍यम से इस बारे में जानकारी दी है।

सांसद ने लिखा है, ‘काले धन की मैया पूजा सिंघल IAS, झारखंड में मुख्यमंत्री जी ने इन्हें माइनिंग व उद्योग विभाग लूटने के लिए दिया था को ED ने आज रॉंची में गिरफ़्तार कर लिया, सूचना अनुसार इन्होंने पैसे के खेल में राजनेता के भूमिका का भी खुलासा किया है।‘