
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। बीएस कॉलेज, लोहरदगा के पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन पांडेय का निधन हो गया। उन्होंने रांची के बरियातू स्थित हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल में मंगलवार को अंतिम सांस ली। वे 94 साल के थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। वे रांची कॉलेज के भी पूर्व प्राचार्य थे।
डॉ पांडेय ने रांची विश्वविद्यालय और विनोबा भावे विवि हजारीबाग के कुलगीत की रचना की थी। रांची विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर उनके बड़े बेटे डॉ वीवीएन पांडेय ने बताया कि बुधवार की सुबह वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
दिवंगत डॉ पांडेय के एक बेटे डॉ एके पांडेय नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय में भू-गर्भ शास्त्र के प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि निधन के बाद पिताजी का पार्थिव शरीर रांची के मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित आवास पर लाया गया। परिवार के लोगों के अलावा भारी संख्या में शिक्षाविद सहित गणमान्य लोगों ने अंतिम दर्शन किये।
निधन पर पूर्व वीसी प्रो रमेश कुमार पांडेय, आरयू की वीसी प्रो कामिनी कुमार, डॉ ज्योति कुमार, विनोबा भावे विवि के प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश, डॉ जेबी पांडेय, प्रो केके मिश्र, प्रो जीडी मिश्र, सीयूजे के प्रोफेसर रत्नेश विश्वक सेन समेत कई शिक्षकों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (झारखंड-बिहार) निखिल रंजन और क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने संवेदना व्यक्त की।