बीएयू के वेटनरी संकाय में रविवार को हो रहा डॉग शो, हिस्‍सा लेने की ये है शर्त

झारखंड
Spread the love

  • रविवार को हो रहा आयोजन, शो में तीन र्स्‍पधा होगी

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीनस्थ संचालित कांके स्थित रांची वेटनरी कॉलेज के तत्‍वावधान में 8 मई, 2020 को पहली बार डॉग शो का आयोजन हो रहा है। डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि इस शो में तीन स्पर्धाओं को रखा गया है। इनमें सबसे अच्छी नस्ल, फैंसी ड्रेस एवं सबसे आज्ञाकारी वर्ग में प्रतियोगिता होगी। इसमें शामिल होने के लिए सभी डॉग लवर्स सादर आमंत्रित हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन स्थल रांची वेटनरी कॉलेज स्थित ओपीडी लॉन है। इच्छुक डॉग लवर्स इस स्थल पर प्रातः 11 से 12 बजे तक पंजीयन करा सकते है। प्रतियोगिता में एंट्री फीस 300 रुपये होगी। पंजीयन के समय कुत्तों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करनी होगी। प्रतियोगिता का आयोजन अपराह्न 3 बजे से होगा। डॉग शो के सबंध में विशेष जानकारी संकाय के सहायक प्राध्यापक एवं आयोजन सचिव डॉ प्रवीण कुमार (मो 8986649871) से प्राप्त की जा सकती है।

डॉ प्रसाद ने बताया कि कुत्ते का मालिक होना, लोगों के दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। क्योंकि वे आपको बाहर निकलने और इधर-उधर भागने के लिए प्रोत्साहित करते है। शोध स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पाया है कि जिनके पास उनके प्यारे दोस्त डॉग्स हैं, वे शारीरिक रूप से काफी फुर्तीले होते हैं। उनमें शारीरिक रूप से सक्रिय होने की अधिक संभावना देखी गई है। डॉग्स को घुमाने बाहर ले जाने से शरीर में मूवमेंट्स से लोगों का ब्लड सर्कुलेशन ठीक और स्वास्थ्य भी बढ़िया रहता है। इस शो के माध्यम से कुत्तों की विभिन्न नस्लों का पता लगाने और कुत्तों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।