रांची। सीएमपीडीआई के नागपुर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-4 ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत थैलेसीमिया रोगियों के इलाज के लिए उपकरण रूघवानी चाइल्ड केयर सेंटर, नागपुर को प्रदान किया। यह उपकरण मरीजों के लिए काफी सहायक होगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये है।
ल्यूकोसाइट फिल्टर, बीटी सेट एवं इंट्राकैथ आदि जैसे चिकित्सा उपकरण की मदद से थैलेसीमिया (ब्लड डिस-ऑडर होने की वजह से बार-बार ट्रांसफ्यूजन की जरूरत) से पीड़ित समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के इलाज में बहुत ही मददगार साबित होगा। थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ सेंट्रल इंडिया (नागपुर) के अध्यक्ष डॉ विंकी राघवाबी ने चिकित्सा उपकरण प्रदान करने के लिए सीएमपीडीआई प्रबंधन का आभार जताया।
इस मौके पर सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर के विभागाध्यक्ष (गवेषण) सोमनाथ रे, मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) सीताराम लोमरोर, विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन) सुश्री जसप्रीत कौर कहलोन, उप प्रबंधक (एचआर/पी)-सह-सीएसआर नोडल अधिकारी सुश्री प्रियंका तिवारी आदि मौजूद थे।