रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित संत जेवियर कॉलेज के शिक्षा विभाग में 10 मई को नाटक प्रतियोगिता हुई। इसमें शिक्षा विभाग के चारों समूह ने नाट्य कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कमल बोस और विशिष्ट अतिथि फादर रेक्टर डॉ अलेक्स एक्का थे l
प्रतियोगिता का मूल्यांकन बेथेसदा महिला कॉलेज से आये हुए प्रतिनिधियों ने किया। नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर हमला किया गया। यह बताने का प्रयास किया गया कि शिक्षा से इसे कैसे दूर किया जा सकता है। ज्ञान की ज्योति से समाज में फैले अंधकार को दूर करने के लिए जागरूक किया गया l
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अंकिता बासु ने करते हुए विद्यार्थियों को नाट्य कौशल में निपुण होने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ फादर फ्लोरेंस पूर्ति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रूमा भट्टाचार्य ने किया।
कार्यक्रम में डॉ अनुपमा भार्गव, डॉ नंदिता पांडेय, डॉ नीलिमा ज्योत्सना टोप्पो, प्रोफेसर कविता टोपनो, सुधांशु कुजूर, जगबंधु महतो, पंकज कुमार, विक्रम बहादुर नाग उपस्थित रहे l
कक्षा प्रतिनिधि दिगंबर कुमार पासवान, पारुल बारजो, विभा कुमारी और शुभम कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया l प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन और उत्साहजनक प्रदर्शन किया l