मुंगेर विश्वविद्यालय का कमालः 100 नंबर की परीक्षा में दे दिये 555 मार्क्स

देश बिहार
Spread the love

मुंगेर। चौंकाने वाली खबर बिहार के मुंगेर से आयी है। यहां आपसे एक सामान्य सा सवाल है, क्या कोई परीक्षार्थी किसी परीक्षा में 100 से भी अधिक फीसदी अंक पा सकता है? आपका जवाब बेशक ही नां होगा, लेकिन ये गलत है, क्योंकि बिहार के मुंगेर में ऐसा संभव हो पाया है, वो भी उच्चतर शिक्षण संस्थान यानी विश्वविद्यालय द्वारा ली गई परीक्षा में।

मामला मुंगेर का है, जहां शनिवार को सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के बीए का रिजल्ट जारी किया गया है। इस रिजल्ट में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिया गया है। हद तो तब हो गई, जब उक्त विद्यार्थी के पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गया। इतना ही नहीं उक्त विद्यार्थी को कुल 108.5% अंक दिया गया है।

दरअसल विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय के रिजल्ट की टीआर कॉपी विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गयी, लेकिन इस रिजल्ट में केकेएम कॉलेज, जमुई के इतिहास ऑनर्स के एक छात्र दिलीप कुमार साह (जिसका रौल नंबर 118040073) को उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दे दिया गया है। इसके कारण ही उसका कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो चुका है। इतना ही नहीं सबसे आश्चर्य की बात है कि उसे कुल 108.5% प्राप्त हुये हैं।