चमोली में हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एक कार के खाई में गिरने से परिवार के 5 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आयी है। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद सभी शवों को खाई से बाहर निकाला है।

यह हादसा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास हुआ है। जबकि सभी मृतक चमोली जिले के बाक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कार में तीन महिलाएं और दो पुरुष सवार थे, जोकि उत्‍तर प्रदेश के मेरठ से शादी की खरीददारी कर अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक चमोली जिले के बाक गांव के रहने वाले वाले हैं, जो कि शादी की खरीददारी कर वापस अपने गांव जा रहे थे।