मुंबई। महामारी के बाद बॉलीवुड के अच्छे दिन लौट आए हैं। यह कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट की सफलता से इसकी शुरुआत हुई है। उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ लॉकडाउन के बाद रिलीज होनेवाली एकमात्र सुपरहिट महिला केंद्रित फिल्म रही है।
यह फिल्म बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनिंग फिल्म बन गई है। बड़े पर्दे पर धमाका करने के बाद अब कुछ दिन पहले ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब नंबर वन ट्रेंड हो रही है। इसे तगड़े प्रशंसक वर्ग का आलिया के प्रति क्रेज दिखाई देता है।
फिल्म में आलिया के दमदार अभिनय को लेकर काफी प्रशंसा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर समीक्षक और दर्शक भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। कहा यह भी जा रहा है कि यह यह अबतक की सर्वश्रेष्ठ महिला नेतृत्व वाली फिल्म है।