मलाइका अरोड़ा को एक्स हसबैंड अरबाज खान ने भेजा खास तोहफा

मनोरंजन
Spread the love

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस वक्त मलाइका अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को उनके एक्स हसबैंड ने उन्हें एक खास तोहफा भेजा है, जिसका वीडियो अभिनेत्री ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। वैसे अरबाज ने मलाइका को जो तोहफा भेजा है, वह कोई ज्वैलरी या और कोई कीमती तोहफा नहीं है, बल्कि स्वादिष्ट आमों का एक डि‍ब्बा है। मलाइका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘इन आम के लिए शुक्रिया अरबाज जिन्हें आप आनलाइन ऑडर कर सकते हैं!’

मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अरबाज खान ने साल 1998 में शादी की थी। शादी के चार साल बाद 9 नवम्बर, 2002 को मलाइका और अरबाज बेटे अरहान के माता-पिता बने थे। लम्बे समय तक साथ रहने के बाद 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया। तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास हैं।  अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भले ही अपने पति अरबाज खान से अलग हो गई हैं, लेकिन आज भी दोनों एक -दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। वहीं अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज खान का नाम इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ चुका है ।