उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में गंगा में नहाने गए 5 युवक नदी में डूब गए। इनमें से एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन चार युवकों का कोई पता नहीं चल पाया। चारों युवकों की तलाश के लिए अब गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
यह घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गंगा घाट की है। यहां कौलापुर गांव के रहने वाले कुछ युवक गंगा में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान पांच युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। एक स्थानीय महिला ने साड़ी फेंक कर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक को तो बचा लिया, जबकि चार युवक गंगा में डूब गए।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि प्रशासन के द्वारा युवकों को खोजने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं, तलाश जारी है।