बिहार में कोरोना का कहरः सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान इस तारीख तक के लिए बंद

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है। लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। मौत और एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके मद्देनजर अब सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग, शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, उनके हॉस्टल तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी तक के लिए बंद कर दिये गये हैं।

सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले के आदेश में सभी स्कूलों के ऑफिस को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी। ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा सकता है। हालांकि पुलिस और मेडिकल सेवा से जुड़े शिक्षण संस्थान और उनके हॉस्टल बंद नहीं होंगे।