रांची। लायंस क्लब ऑफ समर्पण रांची द्वारा पिठोरिया स्थित प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय में बुधवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में साईं नेत्रालय के डॉ एके पाठक के ने आंख और साई डेंटल क्लीनिक की डॉ प्रीति कुमारी झा ने दांत का नि:शुल्क इलाज किया।
शिविर में 149 लोगों की जांच की गई। चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इस दौरान लोगों को आंख और दांत की सुरक्षा को लेकर भी डॉक्टरों ने कई टिप्स दिए।
शिविर के आयोजन में लायंस क्लब ऑफ समर्पण की संस्थापक सुनीता बेदी, सचिव आरती कुमारी, ट्रेजरर निकिता अग्रवाल एवं सदस्य रीना अग्रवाल, नीलम कुमारी, वंदिता अग्रवाल और सरिका अग्रवाल की भूमिका रही।
प्रेम मंजरी विद्यालय के एसके केसरी, विजय पांडे और सभी शिक्षकों ने भी योगदान दिया।