समस्तीपुर। युवक प्रेमिका से मिलने पहुंच था। स्थिति यह हुई कि पुलिस अब उसका इलाज करा रही है। यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गांव का है। गांव की रहने वाली युवती से इसी थाना क्षेत्र के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई।
इसके बाद युवती के परिजनों ने उसके माध्यम से युवक घर पर बुलाया। प्रेमिका के घर बुलाने पर युवक पहुंच गया। वहां पहुंचने पर प्रेमी युवक की लड़की के परिजनों ने जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। युवक को हिरासत में ले लिया। उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। युवक के सिर में भी चोट आई है।