लखनऊ। योगी सरकार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लगातार कुछ न कुछ अभियान चला रही है। माफिया और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर अभियान चल रहा है। धार्मिक स्थलों से लाउडीस्पीकर हटाने और आवाज कम करने का काम भी जारी है। इस बीच एक और अभियान सरकार ने चालू कर दिया है।
यूपी ATS द्वारा अवैध बांग्लादेशी और म्यांमार से आए हुए ऐसे लोग, जो अवैध तरीके से सूबे में निवास कर रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम तलहा तालुकदार उर्फ फारुख है।
यूपी के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि ये व्यक्ति 2017 से देवबंद इलाके में रह रहा था। इस पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके कोर्ट में पेश किया जाएगा। विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। इसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, अवैध भारतीय दस्तावेज जैसे पैनकार्ड, आधारकार्ड बरामद हुए हैं।