पाकिस्तान। पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के केंद्रीय मंत्रीमंडल में महिलाओं को तवज्जो दी गई है। आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में कई महिलाओं को कैबिनेट में अहम पदों पर काबिज किया गया है। PML-N की मरियम औरंगजेब को सूचना मंत्री और आजम नाजिर तरार को कानून मंत्री नियुक्त किया गया है। PML-N के अहसान इकबाल को योजना और विकास मंत्री नियुक्त किया गया है।
वहीं, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट- पाकिस्तान के अमीनुल हक ने सूचना तकनीक और टेलीकॉम मंत्री का पद संभाला है। अमीनुल हक के पास पिछली PTI सरकार में भी यही पद था। इसके अलावा PPP की हिना रब्बानी खार को विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है। PML- N के राना सनाउल्लाह को गृह मंत्रालय संभालने को मिला है।
पाकिस्तान में शहबाज सरकार के मंत्रियों का शपथ-ग्रहण समारोह सोमवार को होना था। पर, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सांसदों को शपथग्रहण करवाने से मना कर दिया जिससे यह समारोह आज कराया गया है।