दर्दनाक हादसा! नाइजीरिया के अवैध तेल रिफाइनरी में बड़ा धमाका, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया
Spread the love

नाइजीरिया। नाइजीरिया के दक्षिणी राज्य इमो में बड़ा हादसा हो गया। एक अवैध तेल रिफाइनरी में हुए धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। धमाके की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी और आसमान में धुएं का गुब्बार दिखाई दिया। धमाके की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

ये धमाका शुक्रवार की देर रात एगबेमा स्थानीय सरकारी क्षेत्र में अवैध तेल रिफाइनरी में हुआ, जो कि इमो और नदियों के दक्षिणी राज्यों के बीच एक सीमा क्षेत्र है। इमो में पेट्रोलियम संसाधनों के कमिश्नर गुडलक ओपिया ने बताया, ‘एक अवैध बंकरिंग स्थल पर आग लगने से 100 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।’

ओपिया ने कहा कि अवैध तेल रिफाइनरी का ऑपरेटर फरार है। इमो में तेल और गैस उत्पादन क्षेत्रों की सर्वोच्च परिषद के एक समुदाय के नेता और अध्यक्ष-जनरल कोलिन्स एजी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ये एक ऐसी त्रासदी है, जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अब तक लगभग 108 जले हुए शवों की गिनती की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की अवैध तेल रिफाइनरियां तेल कंपनियों के स्वामित्व वाली पाइपलाइनों से कच्चे तेल का दोहन करके काम करती हैं और तात्कालिक टैंकों में उत्पादों में डिस्टिल्ड होती हैं।