नई दिल्ली। सेल्फी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। लोग हर परिस्थिति में सेल्फी लेते हैं। उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। कई तस्वीरों पर लोगों को खूब वाहवाही भी मिलती है।
कई बार सेल्फी लेने वालों को परिस्थिति का अंदाजा भी नहीं रहता है। उन्हें बस सेल्फी लेने के मतलब होता है। ऐसे में वह दूसरों के कैमरे में भी कैद हो जाते हैं। ऐसे ही एक सेल्फी छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है।