शख्स ने खरीदा काला घोड़ा, दिए 23 लाख रुपये, घर लाकर नहलाया तो उड़ गए होश

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब से एक ऐसा ठगी का मामला आया है जिसके बारे में जानकर आप के होश उड़ जाएंगे। पंजाब में एक शख्स के साथ घोड़े की खरीद में ठगी की गई है। यह एक लाख या दो लाख की ठगी का मामला नहीं है, बल्कि 23 लाख रुपये की ठगी हुई है। जबकि एक दूसरे मामले में शख्स के साथ 37. 41 लाख रुपये ठगी की गई है। यह दोनों ठगी के मामले पंजाब से सामने आए हैं।

पहला मामला संगरूर जिले के थाना सिटी सूनाम का है जबकि दूसरा मामला थाना चीमा से सामने आया है। तीनों आरोपियों ने मिलकर रमेश कुमार के साथ 23 लाख रुपये की ठगी की है। इन तीनों ने रमेश को काले रंग को घोड़ा बेचा था, लेकिन उन्होंने घर जाकर जब घोड़े को नहलाया तो वह लाल रंग का निकला।

पीड़ित रमेश का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को काले घोड़े के लिए 22 लाख 65 हजार रुपये दिए थे। उन्होंने सात लाख 65 हजार नकद और अन्य पैसा चेक के माध्यम से दिया था। उन्होंने बताया कि इस घोड़े का सौदा लचरा खान ने कराया था।