विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा और देवडीह गांव के आधा दर्जन से अधिक बुजुर्ग की चार से लेकर नौ महीने से पेंशन लंबित है। इसके कारण उक्त सभी के सामने इलाज, दवा और खाने की समस्या खड़ी हो गई है।
सोनपुरवा गांव के बैजनाथ यादव और बिंदेश्वरी चौधरी को अगस्त 2021 से, मुखदेव यादव को नवम्बर 2021 से, रामगति यादव को दिसम्बर 2021 से, देवडीह के अलमुद्दीन अंसारी को अगस्त 2021 से पेंशन मिलनी बंद है। इसी तरह सोनपुरवा की सुनरवास देवी, वृक्षा पाल, सलूका कुंवर की भी पेंशन छह महीने से बन्द है। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि किस कारण से पेंशन मिलनी बंद हो गई है।
बुजुर्गों का कहना है कि पेंशन नही मिलने से हमलोगों के सामने बहुत तरह की समस्या खड़ी हो गयी है। दवा, इलाज सहित खाने का भी समस्या उत्पन्न हो गयी है। गांव सहित दूसरे गांव के पेंशनधारियों की पेंशन लगातार आ रही है। उनकी पेंशन बहुत दिनों से बन्द है। कभी मुखिया तो कभी ब्लॉक का चक्कर काटते हुए नौ महीने बीत गये, लेकिन पेंशन की राशि बैंक खाते तक नही पहुंची।
बुजुर्गों ने कहा कि सभी अपने-अपने बैंक जाकर भी खाते की जांच भी कराई। उन्हें बताया गया कि खाता चालू है। इसके बाद भी पेंशन नहीं आ रही है। उक्त पेंशनधारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पेंशन पुनः चालू कराने की मांग की है।