सुप्रीम कोर्ट में अब चार मई को होगी झारखंड पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अब चार मई को झारखंड पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई होगी। इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस मामले को लेकर आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

आज इस मामले में सप्रीम कोर्ट के सीनियर वकीलअभिजित मणि त्रिपाठी ने पक्ष रखा। राज्य सरकार की ओर से पल्लवी लाँगर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुईं। चंद्रप्रकाश चौधरी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि झारखंड सरकार पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बगैर पंचायत चुनाव कराना चाहती है।