लोहरदगा। बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में समर क्रिकेट कप 30 अप्रैल से शुरू हुआ। पहला मैच सपोर्ट सेंटर रेड बनाम ग्रीन के बीच हुआ। सपोर्ट सेंटर रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए। सबसे ज्यादा विकास नायक ने 45 और सौरभ ने 43 रन बनाए। ग्रीन टीम की तरफ से प्रेम ने दो विकेट, सूर्य और विपुल एक-एक विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी ग्रीन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। ग्रीन टीम की ओर से सबसे ज्यादा सूर्या ने 62 रन और प्रेम ने 8 रन बनाए। रेड की टीम की तरफ से बॉलिंग में विकास नायक ने 4 विकेट, मौसम ने 3 विकेट, आकाश ने 1 विकेट लिये। सपोर्ट सेंटर रेड की टीम ने 14 रनों से मैच जीत लिया।
उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि उपायुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार थे। लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट भास्कर दास गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री सतीश वर्मा, कोषाध्यक्ष नियाज मलिक और लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ के सदस्य मुकेश दुबे, सुकेश, रमेश साहू भी उपस्थित थे।
टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर झारखंड स्टेट के क्रिकेटर और लोहरदगा के सीनियर क्रिकेटर अमित कुमार को धन्यवाद दिया। उन्हें ऐसा टूर्नामेंट कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया।