शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा 2 मई से, स्‍थापित होगी महामणि स्‍फटिक धातु की मूर्ति

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। मनोकामना शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा दो मई से होगी। मंदिर में लोहरदगा जिले के प्रथम महामणि स्‍फटिक धातु से बनी शिव परिवार मूर्ति की स्थापना होगी। इसमें जिले के विभिन्‍न इलाकों से भक्‍त आएंगे।

विगत दो वर्षों से लोहरदगा सदर ब्लॉक परिसर में भगवान शिव का मंदिर बनकर तैयार है। कोरोना महामारी के कारण मंदिर परिवार के लोग प्राण प्रतिष्ठा नहीं कर सके। लंबे अंतराल के बाद 2 मई, 2022 दिन से कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। प्रथम महामणि स्‍फटिक मनोकामना शिव परिवार मंदिर की स्थापना कराई जाएगी।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चार दिनों का होगा। यह 2 मई से लेकर 6 मई तक चलेगा। इस दौरान कलश यात्रा, भजन कीर्तन, रामायण पाठ, यज्ञ होगा। चारों दिन भंडारे का आयोजन किया गया है। इसके लिये यज्ञ स्थल में यज्ञ कुंड और कुटिया भी बनकर तैयार है।

आयोजनकर्ता में सदर ब्लॉक क्षेत्र निवासी में वीणा सीमेंट के उपेंद्र प्रसाद, शिक्षक राजीव रंजन, व्यवसायी कन्हैया सिंह, प्रमोद कुमार, प्रमोद राय, अरविंद दुबे, राजेश शर्मा, प्रदीप साहू, दया सिंह, अरविंद यादव, लाल रवि इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हैं।