सीवान : एके-47 गोलीकांड में आया बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे का नाम

देश बिहार
Spread the love

सीवान। बिहार में एमएलसी चुनाव में निर्दलीस प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर मतदान के दिन एके-47 से हमले के मामले में बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब का नाम आया है। इसमें काफिले के पीछे चल रहे वाहन पर सवार एक युवक की मौत गोली लगने से हो गई। कई लोग जख्मी हुए थे।

इस बीच सीवान के बाहुबली रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब का नाम अब इस मामले में उछला है। ओसामा समेत आठ लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है। सीवान जिले के दक्षिणांचल सिसवन प्रखंड में वर्ष 2000 के दशक में रईस खान व उनके भाई अयूब खान का खान ब्रदर्स के नाम से दबदबा कायम था।

निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान पर पुलिस की हत्या के साथ-साथ दर्जनों आपराधिक घटनाएं दर्ज हैं। इधर कुछ वर्षों से रईस खान ने राजनीति में जाने का फैसला लेते हुए सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी। जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के सहयोग से रईस खान ने अपराध की दुनिया को छोड़ कर सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी।