दंगाईयों के खिलाफ एक और सख्‍त कदम उठाया शिवराज सरकार ने

देश मध्य प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के बाद शिवराज सरकार पूरी तरह एक्‍शन में है। सबसे पहले सरकार ने दंगा में शामिल लोगों की पहचान करने के बाद उनके घर ढाह दिये। अब दंगाईयों के खिलाफ सरकार ने एक और सख्‍त कदम उठाया है। इसके अलावा हिंसा की वजह से नुकसान झेलने वालों के लिए भी सरकार आगे आई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 हैं। उनको भी शासन की सहायता से हम खुद ठीक कराएंगे। जो घायल हैं, उनके नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है, उनकी आजीविका को भी हम फिर से खड़ी कराएंगे।

सीएम ने कहा कि खरगोन में पूरी तरह से शांति है। हमने फैसला किया है कि जिनके घरों और संपत्तियों को दंगाइयों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है, उन्हें फिर से बनाया जाएगा। शासन इसमें सहयोग करेगा। ऐसे 10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

चौहान ने यह भी कहा कि अब तक मेरे पास 16 लोगों की सूची आई हैं। नुकसान की भरपाई अभी सरकार करेगी। बाद में दंगाइयों से वसूला जाएगा। सीएम ने बताया कि 21 अप्रैल से फिर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू कर रहे हैं। 21 अप्रैल को पहला कार्यक्रम सीहोर जि‍ले से शुरू होगा। मैं खुद उसमें जाऊंगा। 38,000 रुपये की सामाग्री दी जाएगी। 11,000 का चेक, 6,000 अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए देंगे।