पाकिस्तान। पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी सियासी कलह आज थम गया है। आखिरकार शहबाज शरीफ मुल्क के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए. साथ ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शरीफ ने आज पीएम के रूप में शपथ ली.
गौरतलब है कि इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद शरीफ देश के नए पीएम चुने गए हैं. इसी दौरान शहबाज शरीफ को दुनियाभर के देशों के शीर्ष नेताओं से बधाइयां मिल रही हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान के नए वजीर-ए-आजम को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई. भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम देश के विकास के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान दे सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि को सुनिश्चित कर सकें.’