तनाव प्रबंधन पर सेमिनार कल, ये हो सकते हैं शामिल

झारखंड
Spread the love

रांची। टी4बी झारखंड चैप्टर के तत्वावधान में स्ट्रेस मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन 23 अप्रैल को रांची के मेन रोड स्थित होटल एवीएन ग्रांड में होगा। सेमिनार सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें स्ट्रेस मैनेजमेंट, प्रोफेशनल मैनेजमेंट, सेल्फ मैनेजमेंट, माइंड मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों के बारे में प्रोफेशनल वक्त जानकारी देंगे।

सेमिनार बिजनेस ऑनर, सीईओ, निदेशक, प्रबंधक, महिला उद्यमी, सेवानिवृत पेशेवर आदि शामिल हो सकते हैं। सेमिनार में पीएचएफ प्रबंधन सलाहकार और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रोफेसर चंद्रेश्वर खान, टी4बी सीओई झारखंड के अध्यक्ष एके मिश्रा, टी4बी सीइओ झारखंड के सह अध्यक्ष एससी विश्वकर्मा समेत अन्य विशेषज्ञ विचार रखेंगे। सेमिनार में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। विशेष जानकारी के लिए 9960672518 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।