रूसी सेना ने चर्नोबिल परमाणु संयंत्र यूक्रेन को सौंपा

दुनिया
Spread the love

यूक्रेन। रूस की सेना चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र की जिम्मेदारी यूक्रेन को सौंप कर चली गई है। अंतरराष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने यूक्रेन के हवाले से यह जानकारी दी। संयंत्र पर मौजूद स्टाफ ने बताया है कि वहां कोई बाहरी नहीं है।

इससे पहले रूस की सेना ने युद्ध की शुरुआत में चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था हालांकि संयंत्र चलाने के लिए यूक्रेन के स्टाफ को वहां रखा गया था। चेर्नोबिल में 1986 में भयानक परमाणु त्रासदी हुई थी।

उधर, यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला यूक्रेन रवाना हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कीव के रास्ते पर हूं।’ यूरोपीय संसद के मुताबिक, मेटासोला की यात्रा और यूक्रेन में उनकी किससे मुलाकात होगी, सुरक्षा कारणों से ये जानकारी नहीं दी जा रही है।