नाबालिग के साथ रेप, अश्लील फोटो-वीडियो सोशल साइट पर की पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अपराध देश
Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल में एक किशोरी को बहला फुसलाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म और उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में किशोरी के पिता ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है।

कनखल के रहने वाली पीड़िता के पिता ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी को एक युवक आशीष चौहान अपने साथ रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ले गया। उसने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली।

वह बेटी को डरा धमकाकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। साथ ही उसने बेटी की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर दी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।