शोपियां में आतंकियों से माेर्चा लेने में दादरी का वीर सपूत शहीद

देश
Spread the love

कश्मीर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से जारी मुठभेड़ में मोर्चा संभालने गए सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इनमें एक वीर सपूत चरखी दादरी के गांव महराणा निवासी सूबेदार श्रीओम गौतम भी शहीद हो गए हैं.

जैसे ही शहीद श्रीओम गौतम की खबर उनके पैतृक गांव में पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों को बेटे की देश के लिए शहादत पर नाज भी है. बता दें कि गांव महराणा निवासी वीर सपूत श्रीओम गौतम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान थे और उन्होंने जूनियर एशियाड में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था.

रेसलिंग करते हुए ही श्रीओम वर्ष 1998 में सेना में भर्ती हुए थे. राजपूत राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात श्रीओम गौतम की इस समय दक्षिण जम्मू कश्मीर में 44 आरआर में तैनाती थी. श्रीओम गौतम तीन भाईयों में दूूसरे नंबर के हैं और बचपन से ही कुश्ती में विशेष रूचि रखते थे. जिसके चलते उन्होंने नेशनल व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम किए.