तमिलनाडु। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटनाएं एक के बाद एक कर सामने आ रही हैं। इस बार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) के एक शोरूम में ही आग लग गई, जिसमें 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल कर खाक हो गए।
यह घटना तमिलनाडु की है। पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था, जिसमें कुछ ही देर में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया। इस मामले में 5 नया इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए।
पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आग लगने के बाद शोरूम से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर लोग घबरा गए। इस घटना के बाद इलाके में लोग जमा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की नौबत पैदा हो गई। बाद में पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया।
हालांकि राहत की बात है कि आग लगने की इस घटना में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था।