पीएम मोदी ने बेंगलुरु में सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 का किया उद्धघाटन, कही ये बात

अन्य राज्य देश
Spread the love

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेंगलुरु में सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उद्घाटन सेमी-कॉन इंडिया सम्मेलन में आप सभी का स्वागत करते हुए आज मुझे बहुत खुशी हो रही है।

आखिरकार, सेमी-कंडक्टर दुनिया में हमारी कल्पना से कहीं अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वैश्विक सेमी-कंडक्टर आपूर्ति चेन में भारत को प्रमुख भागीदारों में से एक के रूप में स्थापित करना हमारा सामूहिक उद्देश्य है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले के जमाने में उद्योग अपना काम करने को तैयार रहते थे लेकिन सरकार ‘नॉट गेट’ जैसी थी।

जब कोई इनपुट ”नॉट गेट” में प्रवाहित होता है, तो वह नकारा हो जाता है। इतने सारे अनावश्यक अनुपालन और ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं। भारत में तकनीक और जोखिम लेने की भूख है। हमने एक सहायक नीतिगत वातावरण के माध्यम से जहां तक संभव हो बाधाओं को आपके पक्ष में रखा है।