34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

झारखंड
Spread the love

रांची। 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की अब सीबीआई जांच होगी। झारखंड हाईकोर्ट ने आज सोमवार को यह आदेश दिया। इसके तहत रांची के होटवार में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की जाएगी। पहले इस मामले की जांच एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) कर रही थी।

हाईकोर्ट ने इस केस को सीबीआई को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। सीबीआई स्पॉर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण की भी जांच करेगी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। 34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपए के घोटाले का आरोप है। इस मामले में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

इसमें एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया था। तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की, सुदेश महतो सहित कई अधिकारी भी सीबीआई जांच के दायरे में आएंगे।