कश्मीर। दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दो जगह एनकाउंटर जारी है। पहला एनकाउंटर अनंतनाग के सिरहमा में चल रहा है, जिसमें एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।
दूसरा एनकाउंटर कुलगाम जिले के हाजीपोरा के दमहल में चल रहा है, जहां 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। दक्षिणी कश्मीर के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग के सिरहमा एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार डार को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।
पिछले दिनों बुधवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। सेना ने सोमवार को बताया था कहा कि जम्मू कश्मीर में 172 आतंकवादी सक्रिय हैं जिनमें 79 विदेशी आतंकी शामिल हैं।
सेना ने यह भी कहा था कि आतंकियों की इस संख्या में 15 स्थानीय युवा शामिल हैं जो नए साल की शुरुआत से आतंकवाद में शामिल हुए थे।