नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) की जीत वाले चारों राज्यों में नई सरकारों का गठन होली के बाद ही होना तय है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होली के बाद मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे।
सीएम पद के अलावा नए मंत्री भी पद की शपथ लेंगे या बाद में लेंगे फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि चारों राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह अलग-अलग तारीख पर होगा ताकि हर जगह पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हो सकें।
उत्तराखंड में 20 मार्च को शपथ ग्रहण संभव है। हालांकि अभी यहां यह भी तय करना शेष है कि इस बार सीएम कौन होगा। वहीं, मणिपुर और गोवा में 22 मार्च के बाद शपथ ग्रहण समारोह संभव है।