Oscars से 10 साल के लिए बैन हुए विल स्मिथ, थप्पड़ कांड पड़ा भारी

दुनिया मनोरंजन
Spread the love

नई दिल्ली। हॉलीवुड के फेमस ऐक्टर विल स्मिथ को अकैडमी मोशन ऑफ पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज (ऑस्कर) ने 10 सालों के लिए बैन कर दिया है। अब वो अकैडमी के किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

दरअसल, विल ने 28 मार्च को अवॉर्ड शो के दौरान अपनी वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक बनाए जाने पर होस्‍ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के 11 दिन बाद अकैडमी ने ये कड़ा ऐक्शन लिया है। अकैडमी के प्रेसिडेंट डेविड रुबिन और चीफ एग्जक्यूटिव डॉन हडसन ने कहा, ’94वां ऑस्कर हमारी कम्युनिटी के कई लोगों का जश्न मनाने के लिए था, उन लोगों का, जिन्होंने पिछसे साल शानदार काम किया।

हालांकि, उन पलों को विल स्मिथ ने स्टेज पर किए अपने अस्वीकार किए जाने वाले बिहेवियर से खराब कर दिया।’ विल स्मिथ ने इस पर कहा, ‘मैं एक्सेप्ट करता हूं और अकैडमी के फैसले का सम्मान करता हूं।’ इससे पहले विल ने सोशल मीडिया पर भी पूरी दुनिया और क्रिस रॉक को सॉरी कहा था और लिखा कि वो अपनी हरकत के लिए शर्मिंदा हैं।