CNG पर फिर महंगाई की मार, 12 घंटे में दो बार बढ़े दाम

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं। दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार CNG महंगी हो गई है। सोमवार सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई। अब दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। ये रेट 4 अप्रैल यानी आज से लागू होंगे।

इससे पहले रविवार देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे। दिल्ली में CNG के रेट बढ़े तो हैं, लेकिन अभी रेट नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी NCR के मुकाबले कम हैं। वहीं मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में भी CNG के रेट दिल्ली से ज्यादा हैं।

दिल्ली – Rs. 64.11/- प्रति किग्रा

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद- Rs. 66.68/- प्रतिकिग्रा

मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- Rs.71.36/- प्रति किग्रा

गुरुग्राम- Rs.72.45/- प्रति किग्रा

रेवाड़ी- Rs.74.58/- प्रति किग्रा

करनाल, कैथल-Rs.72.78/- प्रति किग्रा

कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर – Rs. 75.90/- प्रति किग्रा अजमेर, पाली, राजसमंद- Rs.74.39/- प्रति किग्रा